पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): बहादुरपुर थाना पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मामले में थानाध्यक्ष योगेश चंद्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदलपुर स्थित सरिता देवी कुंज लॉज में कुछ लोग असामाजिक धंधे में संलिप्त है। प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बनाने के लिए रखे भारी मात्रा में मैटेरियल जब्त कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी स्थल पर से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसकी पहचान वैशाली जिला के बिदुपुर निवासी वकील मनीष कुमार, पीरबहोर थाना क्षेत्र के थाना पहाड़ी नया टोला निवासी विनोद कुमार और मुसल्लहपुर हाट निवासी बिरजू कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर से 10 लीटर देसी शराब, होम्योपैथिक मेडिसिन का 100 एमएल वाला 255 पीस बोतल, 12 पीस अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, सील पेपर, बोतल के ढक्कन, शराब का पावर मापने का अल्कोहल मीटर, शराब पैक करने वाली मशीन, देसी शराब से अंग्रेजी शराब बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रकार की केमिकल एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह देशी शराब को अंग्रेजी शराब में तब्दील कर बाजार में बड़े पैमाने पर सप्लाई करते थे। फिलहाल पूछताछ के बाद सभी अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआरदर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।