बिहार

पंचायती राज मंत्री चुनिन्दा मुखिया को करेंगे सम्मानित

पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) राज्य के सभी 38 जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष 18 जून को पटना में होंगे. राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता चयनित पंचायत के मुखिया को सम्मानित करेंगे. इन चयनित मुखिया ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए गये सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान दिया था. इन चयनित मुखिया को मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

राज्य कार्यालय (फाइलेरिया) और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी 38 जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीबीडी पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहयोगी व कर्मी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन, सिफार, लेप्रा सोसायटी और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी शामिल होंगे.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

फ़ाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं. सरकार द्वारा फाइलेरिया से बचाव हेतु प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान 2 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा सेवन कराई जाती है. यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है. इसके लक्षण सामान्य तौर पर 10 से 15 वर्षों के बाद परिलक्षित होते हैं. यह पुरुषों के हाथ, पैर और जननांग तथा महिलाओं के स्तन, हाथ, पैर व जननांग में सूजन के रूप में दिखाई देता है.

उन्होंने बताया कि इससे बचाव का आसान उपाय सर्वजन दवा सेवन के दौरान दवा का सेवन करना है. यह दवा पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसे सभी को खाना अत्यंत आवश्यक है. फाइलेरिया से इस जंग में सभी लोगों का सहयोग व साथ अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए आगामी 10 फरवरी 2026 से राज्य के सभी जिलों में चलाई जाने वाले एमडीए कार्यक्रम में सभी के सहयोग की आवश्यकता है.

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: