ताजा खबरें

डैकवां वन वीट में खैर के 50 मोछो सहित एक वनकाटू गिरफ्तार, दो अन्य फरार!

इंदौरा(गगन ललगोत्रा): भदरोया पुलिस व वन विभाग पता लगाने में जुटा कि काटा गया यह खैर बन काटूयो द्वारा किस ठेकेदार को बेचा जाना था।वन रेंज कार्यलय भदरोया के अधीन पड़ते जंगल में आए दिन वन काटूयो द्वारा खैर के कीमती पेडो पर कुल्हाड़ी चलानी एक आम वात है ओर वन माफिया बेख़ौफ़ होकर दिन रात खैर की तस्करी करने में जुटा हुआ है। वीती रात वन खंड अधिकारी भदरोया प्रीतम सिंह ने तीन वन रक्षकों को साथ लेकर गस्त के दौरान जंगल में काटे गए 12 खैर के पेड़ों के काटकर बनाए गए कुल 50 मोछो सहित एक वन काटू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनमे दो अन्य काटू मौके से फरार होने में कामजाव हो गए। मामले के संबंध में बन खंड अधिकारी भदरोया प्रीतम सिंह ने बताया कि बीती रात वो स्वयं तीन वन रक्षकों को साथ लेकर वन वीट डैकवां में गश्त पर थे इस दौरान जब टीम गस्त करती हुई पनसीर नाला के पास पहुँची तो जंगल में आरा चलने की आबाज सुनाई दी।इस दौरान जब मौके पर पहुँचे तो तीन वनकाटूओ में से दो मौके से फरार हो गए और एक को काबू कर लिया।

Advertisements
Ad 2

मोके पर जब नरीक्षण किया गया तो 11 पेडों को काटकर 50 मोछे मोके पर मिले और एक पेड़ को काटकर नीचे गिराया गया था जिसके अभी पीस कीये जाने थे।वन खंड अधिकारी ने बताया की बन काटू को पकड़कर वन रेंज कार्यलय भदरोया में लाया गया। इस दोरान मोके पर डमटाल पुलिस को सूचित किया गया और बन काटूयो द्वारा काटी गई खेर की लकड़ी को कब्जे में लेकर बन काटू को पुलिस के हवाले किया गया। पकड़े गए बन काटू की पहचान कईया पुत्र रीमू निवासी झंडू कुट टिप्परी व भागने में सफल हुए बन काटूयो की पहचान मुरीद पुत्र रक्खी निवासी झंडू कुट टिप्परी व सुनील निवासी झंडू कुट टिप्परी थानां डमटाल के रूप में हुई है।तीनो आरोपियों के खिलाफ थानां डमटाल में फारेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में फरार हुए दो अन्य आरोपीयों की धड़पकड़ के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है। वही आज आरोपी को इंदौरा कोर्ट में पेश किया गया है।ज्ञात रहे कि जिस जगह से यह खैर के कीमती पेड़ काटे गए है उससे कुछ ही दूरी पर ठेकेदारों द्वारा खैर का कटान शुरू किया गया है वन व पुलिस विभाग यह पता लगाने में जुटा हुआ है कि उक्त वन काटूयो द्वारा यह खैर किस खैर के ठेकेदार को बेचा जाना था

Related posts

BREAKING : पटनासिटी के कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग

Petrol Diesel Price: देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

बिहार के कई जिलों में 20 से 21 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी