बिहार

किसानों के समर्थन में चक्का जाम कर एक घंटे का विरोध प्रदर्शन 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): किसान संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर फुलवारी मे महागठबंधन की ओर से विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में चक्का जाम शहीद भगत सिंह चौक पर, बेउर में राजद जिलाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव , संपत चक में माले प्रखंड सचिव सत्त्यानंद कुमार एवम बेलदारी चक में राजद नेता द्वारिका पासवान के नेतृत्व में राजद माले कांग्रेस महागठबंधन नेताओं कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानूनों विरोध में प्रदर्शन किया.

Advertisements
Ad 2

भाकपा माले वरिष्ठ नेता शरीफा मांझी,प्रखंड सचिव गुरदेव दास सिपीआइ के अंचल सचिव राजकुमार शर्मा राजकुमार सिह सीपी एम के सलीम , मो सहाब कांग्रेस, राजद देवकिसुन ठाकुर प्रदेश महासचिव , छोटे खान के साथ विरोध मार्च नगर भ्रमण होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुचा । वहीं संपत चक में अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी समपतचक पटना सदर के द्वारा समपतचक सोहगी मोड़ से जूलुस निकला और ब्लॉक के सामने सड़क जाम कर आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया । माले नेता सत्त्या नंद ने कहा की किसानों को गुलाम बनाने वाली केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून को वापस लेने, संघर्षरत किसानों पर से झूठा मुकदमा वापस लेने, गिरफ्तार किसानों व पत्राकारो कीं रिहाई के मांग का समर्थन किया गया । रामशिगार पासवान भीम दास धनराज पासवान धनपत दास रामवतार दास सुधीर पासवान मिकु देवी मुन्नी देवी मीना देवी सरीफा देवी संदीपा कुमार यादव बिजय राम मनोज कुमार राजद इन्र्द जीत यादव अजीत दास इत्यादि लोग नेतृत्व करे रहे थे। राजद नेता द्वारिका पासवान ने बेलदारी चक में स्टेट हाईवे जाम कर प्रदर्शन के दौरान कहा कि किसानों के खिलाफ नए कृषि कानूनों को रद्द करना ही होगा।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर