बिहार

कोरोना काल के बाद नेत्र रोग विभाग में नई मशीनों से इलाज शुभारंभ 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): अब पटना एम्स में आँखों से जुड़े हर तरह के रोगों का इलाज कराना और भी आसान हो गया। पटना एम्स में नेत्र रोगों की अत्याधुनिक तकनीकों की सर्जरी के लिए बाहर के बडे शहरों के अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा । कोरोना काल के बाद नए सिरे से नेत्र रोगों के इलाज के लिए कई मशीनों को मंगवाया गया है । गरीब मरोजो को सस्ते दर पर आंखों का इलाज आधुनिक मशीनों से किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को फुलवारीशरीफ स्थित पटना एम्स में आई विभाग में कई इलाज सुविधाओं का शुभारंभ किया गया.

इस मौके पर एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह के अलावे आई विभाग के अनेकों डॉक्टर मौजूद थे। इस अवसर पर निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिह ने बताया कि एम्स में आंखों के इलाज के लिए जो मशीन लगाई गई है वो समूचे बिहार के किसी भी अस्पताल में नही है। एम्स में आंखों से संबंधित ऑपरेशन, एक्सरे सहित हर तरह की जांच की जा सकेगी। एम्स में हर तरह की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। जिससे मरीजों की सहलूयित होगी। एम्स पटना में विटेरो-रेटिना सर्जरी शुरू की गई है । पूर्ण विकसित रेटिना सेवा का उद्घाटन एम्स में किया गया है। निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिह ने अपने संबोधन में कहा कि इससे बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित होंगे । इन विट्रो-रेटिना सर्जरी की सेवाएं विट्रियल रेटिना विशेषज्ञ की अनुपस्थिति के कारण उपलब्ध नहीं थीं। आज एडवांस मोतियाबिंद सर्जरी के लिए रेटिना सर्जरी उपकरणों के साथ-साथ लूमेरा 700 ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप के साथ कैलिस्टो सिस्टम के साथ मार्कर कम मोतियाबिंद सर्जरी और सर्वश्रेष्ठ इंट्रा ओकुलर पावर गणना के लिए आईओएल मास्टर 700 का भी उद्घाटन किया गया है.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

एचओडी एवम नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमित राज ने विभाग में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि नेत्र बैंक की स्थापना की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है। पंजीकरण के बाद इसे शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर डीन प्रो उमेश कुमार भदानी, एमएस प्रो सीएम सिंह और डीडीए श्री परिमल सिन्हा ने भी विभाग को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। एचओडी सीटीवीएस डॉ संजीव कुमार, एचओडी पीडियाट्रिक सर्जरी प्रो बिंदी कुमार, एचओडी रेडियो डायग्नोसिस प्रो डॉ प्रेम कुमार, एचओडी ओबीजी प्रो हेमली हेदी सिन्हा, एचओडी बायोकेमिस्ट्री साधना शर्मा, एचओडी प्लास्टिक सर्जरी डॉ वीणा सिंह और कई अन्य संकाय सदस्य मौजूद थे। डायस प्रबंधन डॉ कौशिक एसोसिएट प्रोफेसर नेत्र विज्ञान द्वारा किया गया जबकि वोट ऑफ थैंक्स डॉ भावेश चंद्र साहा सहायक प्रोफेसर नेत्र विज्ञान द्वारा किया गया।

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: