बिहार

पुनपुन प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गुरूवार को फुलवारी विधान सभा के पुनपुन प्रखंड कार्यालय पर मनरेगा के सवाल पर एक दिवशीय धरना दिया गया।जिसमे भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व फुलवारी विधान सभा के विधायक गोपाल रविदास ने लोगों से कहा कि आज गरीब, मजदुर, किसान, नौजवान, अपनी रोजीरोटी के लिए सड़को पर संघर्ष कर रहा है और केंद्र एवं राज्य की सरकार कान में तेल डालकर सोया हुआ है.

Advertisements
Ad 2

मनरेगा में मजूर के जगह मशीनों से काम करवाया जा रहा है ।लोग बेरोजगार हो रहे हैं और बिहार के सरकार विकास के नाम पर लूट रही है। आज सभी प्रखंडो में बिना पैसे की काम नही होता है।केन्द्र एवं राज्य के डबल इंजन की सरकार सिर्फ झूठ पर झूठ बोकर जनता को ठगने का काम किया है।इस सरकार से हर तबाह हो चुका है ।आने वाले कल में इस सरकार को जनता सबक सिखाएगी । लॉक डाउन के समय भारत के किसानों ने इस सरकार की डूबती इज्जत को बचाया। क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है ।आज अन्यदाता को आतंकी ,खलिस्तानी, आंदोलन जीवी कहकर अपमान किया जा रहा है।और उसे देश द्रोही कहा जा रहा है. इस आंदोलन में भाग लेते भकपा माले नेता और बेहरावां पंचायत के मुखिया जय प्रकाश पासवान, सरपंच विजय प्रसाद,राकेश मांझी, मौजूद रहे।

Related posts

सांसद कौशलेंद्र कुमार रामनवमी के मौक़े पर धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे

रामनवमी पर भक्तो कोसर्व जन कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क ठंडा पेय जल का वितरण

पावनता के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ एकतापुरम मे रामनवमी