बिहार

तीसरे दिन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित 127 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

जमुई(मो० अंजुम आलम): कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत तीसरे दिन मंगलवार को जिले के छह टीकाकरण केंद्र पर करीब 127 लाभार्थीयों ने टीका लगाया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा. विमल कुमार चौधरी ने भी टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावी है। लोग अफवाह पर ध्यान ना दें, सिर्फ सरकारी निर्देशों को ही माने। संक्रमण की दर में आया कमी यह बता रहा है कि अब हम लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया की तीसरे दिन सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास टीकाकरण केंद्र में 11, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में 28, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल लक्ष्मीपुर में 10, रेफरल अस्पताल चकाई में 28, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गिद्धौऱ में 20 एवं सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 30 लोगों ने टीका लगाया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम दिन 16 जनवरी को 555 एवं 18 जनवरी को करीब 127 लोगों को टीका लगाया गया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी