समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर, एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिया गया:- ०१. किस ब्लॉक से कितना मतदान केंद्र का प्रपोजल आया है, उसको कंपाइल करने का निर्देश दिया। ०२. पैक्स निर्वाचन के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2021 को तय किया गया है। ०३. मतदान के आखिरी डेट से पहले विखंडिकरण कर लेना है। ०४. पैक्स निर्वाचन के लिए नया केंद्र बनाने का किसी भी प्रखंड से कोई प्रपोजल नहीं है।