उत्तरप्रदेश

खबर का असर नायब तहसीलदार ने लिया संज्ञान

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया से हैं दो दिनों से हो रही मुश्लाधार बारिश ने तबाही मचाई हैं जहाँ मनियर ब्लॉक के सरवार ककरघट्टी गांव का मामला हैं जहाँ मुश्लाधार बारिश से लोगो के घरों में बारिश के पानी घुस जाने लोगो को काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं। और आने जाने वाले रास्तों पर चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ हैं जिससे लोगो को घरों से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं वही किसानों की फसलों को बारिस से नुकसान भी हुआ हैं। गांव में एक सड़क बनने से लोगो को काफी जलालत झेलनी पड़ रही हैं। क्योंकि सड़क में एक भी पुलियां नही होने से गाँवो में लगा बारिस का पानी नही निकलने से गांव के चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा हैं। वही नायब तहसीलदार अंजू यादव ने खबर का संज्ञान लेते हुए राजस्व कर्मचारीयों एवं पुलिस फोर्स के साथ सरवार ककरघट्टी गांव में पहुँची और जेसीबी से जल निकासी की समस्या से लोगो को निजात दिलाई।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी