बिहार

विधायक ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज विधानसभा के वर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव ने रविवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इलाके में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं,उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा विधायक ने ग्राम पंचायतों के अधूरे पड़े विकास कार्यों के बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में घटिया सामग्री लगाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विकास कार्यों के बारे में विधायक को अवगत कराया।

Advertisements
Ad 2

विधायक ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की जन समस्याएं को सुनी व अधिकारियों से उसका तुरंत समाधान करने के लिए कहा। ग्रामीणों ने विधायक से बिजली की समस्या के बारे में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलती है। कहा कि बिजली विभाग की तरफ से जारी किए गए समय के अनुसार भी बिजली समय पर नहीं आती है। बैठक में नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा के अलावे बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार,एमओ रामकल्याण मंडल,विद्युत कार्यपालक अभियंता रमन कुमार,एसडीओ विकास कुमार,जेई अनुराग कुमार,ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ रामनारायण साह सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के अलावे जिप सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण साह,समाजसेवी दीपक कुमार मुन्ना,कौशल सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।

Related posts

जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञापन सौंपा

जिलाधिकारी ने माँ बड़ी पटनदेवी और शीतला माता मंदिर का किया भ्रमण

दानापुर में 6 लाख के विवाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में, पुलिस की जांच जारी