झारखण्ड

खेत की जोताई में मशगूल है विधायक ढुलू महतो

धनबाद: कतरास कोरोना काल मे जहा लोगो की रोजी रोजगार छीन गयी है.ऐसे में युवा पीढ़ी अब खेती की ओर रुख कर रहे है.वहीं बाघमारा विधायक ढुलू महतो अपने खेतों की जोताई कर फसल लगाने में मशगूल है.विधायक विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ राज्य के युवा पीढ़ी को भी खेती बाड़ी करने के लिये प्रेरणा दे रहे है.वैसे विधायक का सुबह उठने के साथ ही उनकी दिनचर्या किसान की तरह हो जाती है.गो पालन के साथ अपनी बाड़ी के सब्जी बगान में लग जाते है.फिर ट्रैक्टर के जरिये खेती के काम करते है.अभी मकई की फसल लगाने में जुटे है.विधायक कहते है कि वह एक किसान है.यह हमलोगों का पुश्तेनी पेशा है. युवा पीढ़ी अगर किसानी के कार्य मे जुट जायेंगे, तो क्षेत्र के साथ साथ राज्य का चहुमुखी विकास होगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: