पंजाब

कांग्रेस के देविंदर पाल सेठी सहित कइयों ने ‘आप’ का पकड़ा झाडू

तलवाड़ा, न्यूज क्राइम 24। प्रवीन सोहल। हलका विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण ने ‘आप’ नेता मनु शर्मा के सहयोग से दीपावली पर्व के विधायक घुम्मण ‘आप’ में शामिल हुए देविंदर पाल सेठी व अन्यों पहले ही आज को सम्मानित करते हुए।

Advertisements
Ad 1

एक ऐसा सियासी धमाका कर दिया कि कांग्रेस सहित अन्य विरोधी सियासी दलों की चूलें तक हिल गई हैं मनु शर्मा के कार्यालय में विधायक कर्मवीर सिंह ‘आप’ ने ब्लॉक प्रधान विक्रांत ज्योति,शिवम तालुजा, शंभु दत्त की संयुक्त अगुवाई और मनु शर्मा की अध्यक्षता में चर्कारों की बैठक आयोजित की, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से सोशल मीडिया इंचार्ज देविंदर पाल सेठी अपने साथी पुरुषोत्तम बड़याल, बिंदु राजेश कुमार, वरुण, विक्रांत शर्मा, मनीष भाटिया, लाडी, गोल्डी, दिनेश कुमार, रवि बंसल, वरिंदर कुमार आदि ने कांग्रेस छोड़कर विधायक घुम्मण के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के झाड़ू को पकड़ लिया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ. शिव दत्त भटेड, अमरपाल जौहर, पूर्व एस.डी.ओ. गुरबचन डडवाल, जुटलु शर्मा, सतनाम शम्मी, अंकुश सूद, ज्योति शर्मा, संजीव भुम्बोताड़, वकील बटवाडा, राजा, दीपक = सांवत, सचिन गोपी, प्रिंस गिल, धर्मवीर, भारद्वाज टोहलू, बलबीर सिंह मंगूमैरा, दीप, मेहरा आदि मौजूद थे।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: