बिहार

जोगबनी पुलिस और एसएसबी जवानों ने संयुक्त छापेमारी कर 68 किलो गांजा किया बरामद

अररिया, रंजीत ठाकुर। भारत नेपाल सीमा से सटे जोगबनी थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने संयुक्त नेतृत्व में कुशमाहा पंचायत के नया टोला स्थित जहाँ एक घर से छापेमारी कर 34 किलो गांजा बरामद किया वहीं घर मालिक मोहम्मद हारून पिता मोहम्मद रज्जाक के निशानदेही पर पास के ही एक और घर में छापेमारी की गई वहाँ से भी 34 किलो गांजा बरामद किया गया जो छिपाकर रखा गया था। घर मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisements
Ad 1

इस बाबत फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने बताया कि घर में गांजा होने की सूचना पर उक्त स्थान पर पुलिस व एसएसबी की टीम द्वारा संयुक्त रूप छापेमारी कर दोनों घर से कुल 68 किलो गांजा बरामद किया गया तथा इस मामले में तीन लोगों को क्रमश हारून पिता मोहम्मद रज्जाक, साबीर पिता मोहम्मद रज्जाक तथा इरसाद सभी नया टोला निवासी को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: