बिहार

होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल फाइनल में पहुंचा

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) अपसा इन्टर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच में होली विजन इन्टरनेशनल स्कूल की टीम ने आइकॉन पब्लिक स्कूल को 28 रन से हरा कर फ़ाइनल मैच में प्रवेश किया!
मनोज कमलिया स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतयोगिता में होली विज़न के कप्तान आयुष कुमार ने टॉस जीत कर पहले वेटिंग का निर्णय लिया आदित्य ने शानदार बैटिंग कर 35 रन बनाये, साथ में मनीष ने ताबर तोड़ बैटिंग कर 15 ओवर में कुल 118 रन बनाये जीत के लिए आईकान पब्लिक स्कूल की टीम को 119 रन का लक्ष्य दिया, आइकॉन पब्लिक स्कूल की ओर से कप्तान रोहित कुमार ने अच्छी बल्ले बाजी की परन्तु आइकॉन पब्लिक स्कूल निर्धारित 15 ओवर में लक्ष्य से पीछे रह गयी! इस तरह होली विज़न बिजयी होकर फाइनल में प्रवेश कर गया! आदित्य कुमार को अपने शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया विदित हो कि फाइनल मुकाबला आगामी 28 जनवरी को मनोज कमलिया स्टेडियम में ही खेला जाये गा!

Advertisements
Ad 1

आज के सेमी फाइनल मैच के मुकाबला में स्कूली टीमों की हौसला अफजाई के लिए अपसा अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार झा, उपाध्यक्ष गोकुलेश उपाध्याय, महासचिव अजय कुमार वर्मा, सचिव राकेश कुमार रंजन कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ,उप सचिव अविनाश कुमार झा, होली विज़न के निदेशक संतोष कुमार शर्मा, स्नेहा रॉय, कृष्णा कुमार दया नन्द कुमार, रविन्द्र कुमार अमरेन्द्र कुमार,डी के सिन्हा स्टेडियम में मौजूद थे।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: