बिहार

देवों-देवियों की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य नगर भ्रमण

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) बाड़े की गली स्थित कमला देवी मंदिर से देवों-देवियों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूर्व भव्य नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। गाजे बाजे एवं देवों के जयकारे के साथ यह शोभायात्रा झाऊगंज, हाजीगंज तथा मोर्चा रोड होते हुए पटना साहिब स्टेशन पहुँची।वहाँ से आगे बढ़ते हुए शोभा-यात्रा नाला पर होते हुए त्रिमूर्ति चौक और शहीद भगत सिंह चौक से आगे बढ़ते हुए वापस मंदिर आयी।

रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित नगर-भ्रमण शामिल सैकड़ों श्रद्धालु नर-नारी पूरे मार्ग में हर हर महादेव, जय जगदम्बे, जय श्रीराम, जय शीतला माता आदि के जयकारे लगाए।

Advertisements
Ad 2

आयोजक संस्था श्री श्री कमला देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने बताया कि कल भगवान गणेश,भोले शंकर, माता पार्वती, भगवान विष्णु,माता लक्ष्मी,शीतला माता आदि प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य विष्णुकांत मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा। इस अनुष्ठान में यजमान डॉ० राजकुमार यादव होंगे।

समिति सचिव दीपरतन राजा ने बताया कि चार-दिवसीय आयोजन का आरम्भ जहाँ कलश-यात्रा के साथ हुआ वहीं इसका समापन कल प्राणप्रतिष्ठा एवं भंडारे के साथ होगा। उन्होंने आगे बताया कि संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक शशिशेखर रस्तोगी, पूर्व पार्षद मनोज गोप, वरीय समाजसेवी संजीव कुमार यादव, स० इंदरजीत सिंह बग्गा,रामबाबू प्रसाद,रवि कुमार,राजू पटेल,नीरज कुमार,ज्योति कुमारी,कमला कपूर ,राजकुमार मोदी ,गीगल गोप, रोहित कुमार, लल्लू कुमार, राजेश कुमार,शानू मिश्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

दानापुर दियारा में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया

सुरक्षित मातृत्व व जनसंख्या स्थिरीकरण को प्रोत्साहित करने का हो रहा प्रयास

बसमतिया पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार!