बिहार

खग़ौल गांधी स्कूल रोड में पानी का सप्लाई पाइप टूटने से कई घरों में पानी आना बंद, लोग कर रहे त्राहिमाम

खग़ौल, (न्यूज क्राइम 24) गांधी स्कूल रोड में नाला का निर्माण हो रहा है ,जो जेसीबी से गड्ढा किया जा रहा है. गड्ढा करने के दौरान वार्ड no. 21 के वार्ड पार्षद के घर के ठीक सामने सप्लाई पानी का पाईप बुरी तरह से फट गया है और सारा पानी वहा से लीक हो रहा है. इस कारण गांधी स्कूल रोड से लेकर नंदूटोला , आर्य नगर के सभी घरों में पानी आना बंद हो गया है जिसके कारण लोगो को काफी परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisements
Ad 2

इतना ही नहीं मोती चौक से गांधी स्कूल और फुलिया टोला एम्स रोड आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करते हुए सड़क पर नाले का गंदा पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है. सड़क पर पानी भर गया है जिसे निकालने के लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. स्थानीय लोगों ने इसके लिए खगौल नगर परिषद को पूरी तरह जिम्मेदार बताया है.

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन