बिहार

कृषि कार्य के लगा ट्रांस्फोर्मोर् 20 दिनों से खराब पड़ा है भाई दिनेश

Advertisements
Ad 5

आरा (न्यूज़ क्राइम 24):जगदीशपुर भोजपुर के शिवपुर बधार् मे कृषि कार्य के लगा भारत सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री महोदय के संसदीय क्षेत्र भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के शिवपुर पंचायत का यह दृश्य है जहा 20 दिनों से कृषि कार्य के लिए लगा ट्रांस्फोर्मोर् खराब पड़ा हुआ लेकिन स्थानीय MP, MLA, MLC कोई मतलब नही है lश्री सतपाल यादव राजद पंचायत अध्यक्ष शिवपुर ने फोन से जानकारी दिया की भाई दिनेश जी धान के फसल सुख रहा है 20 दिनों से हम सब ग्रामीण जनता दौड़ रहे हैं कोई नही सुन रहा है अब आपही पर विश्वास है हम लोगों का धान का फसल बचाये ट्रांस्फोर्मोर् लगवा कर धान के सुखते पौधे का वीडियो भी भेज जानकारी दिया, ट्रांस्फोर्मोर् का फोटो किसानों के साथ भेज कर सूचना दिया lधान के सुखते पौधे को देखकर मन बहुत दुखित हुआ मै श्री सतपाल यादव से कहा की आप पहले क्यो नही बताये आज 20 दिनों के बाद बता रहे हैं?
सत्पाल यादव ने बोले की हम लोग लाज से आपके पास नही बोल रहे थे की हम लोग उपर देखकर वोट किया था लेकिन आज हम लोगों को समझ मे आया की केवल उपर ही नही नीचे भी देखना चाहिए की गाँव, गरीब, किसानों के समस्या के समाधान के लिए कौन ब्यक्ति सुलभ ढंग से उपलब्ध होकर किसानों के समस्या के प्रति गंभीरता दिखाते हुए समाधान करवाते हैं lभाई दिनेश ने कहा की मै किसानों का फसल बचाया जा सके इसके लिए अधिक्षण अभियन्ता विधुत बोर्ड आरा और कार्य पालक अभियन्ता प्रोजेक्ट को शिवपुर बधार जल्द ट्रांस्फोर्मोर् लगाने के लिए बोले l
ट्रांस्फोर्मोर् जल्द नही लगा अगर किसानों का फसल बर्बाद हुआ तो इसके लिए बिजली विभाग दोषी होगा, सिचाई विभाग दोषी होगा, कृषि विभाग दोषी होगा साथ ही सरकार दोषी होगी l

Advertisements
Ad 1

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: