पंजाब

कंडी के गांवों में पीने के पानी की किल्लत

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): संगम वैलफेयर सोसायटी प्रधान अवतार सिंह ने बताया कि 70 हार्सपावर की मोटर और 2 लाख 70 हजार लीटर पानी का टैंक है फिर भी पानी नहीं पहुंच रहा पानी की बंदर बांट ऐसे है कुछ नल सुबह से शाम तक चलते रहते हैं और आगे पानी नहीं पहुंचता महकमे की नाकामी इतनी है की 70 हार्सपावर की मोटर एक एक मुहल्ले में 15-15, 20-20 नलकों को भी पूरा पानी नहीं पहुंचा पाती पानी रास्ते में ही दमतोड़ देता और अब तो नाल्को की संख्या में और भी बिद्धि होती ही जा रही है जबकि हमारे ही गांव में जो सप्लाई है बह गांव बंणकर्णपुर को और रजवाल को पानी भंवोताड से आता है यह बांट भी सही नहीं है. प्रधान अवतार सिंह ने विधायक श्री मिक्की डोगरा जी से मांग की है तुरंत प्रभाव से पानी की सप्लाई को सुचारू करने के लिए महकमे को निर्देश जारी करें और गांव रजवाल के लिए अलग से नाई पानी की सप्लाई के लिए सरकार से मांग करें।

Advertisements
Ad 2

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित