बिहार

पेड़ पर एक युवक की लाश फंदे से झूलते हुए लोग द्वारा देखा गया

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): क्षेत्र के आलमगंज थाना केअंतर्गत बिस्कोमान कॉलोनी गोलंबर के समीप रेलवे ट्रैकर पर एक पेड़ पर एक युवक की लाश फंदे से झूलते हुए लोग द्वारा देखा गया तो धनकी से लेकर बिस्कोमान कॉलोनी गोलंबर तक के अफरातफरी माहौल रहा वहीं पर स्थानीय प्रशासन आलमगंज थाना स्थानीय लोगों ने सूचना दिया घटनास्थल पर आलमगंज थाना पहुंच कर जांच कर रही है

लेकिन उन्होंने कहा कि रेलवे के जीआरपी गुलजारबाग स्टेशन शीतला मंदिर के रेलवे ट्रैक के बगल में पेड़ से लटका हुआ एक युवक की लाश है अब जीआरपी के आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है यहां फिर आलमगंज और जीआरपी के बीच मामला फंसा नजर आया जब तक युवक पेर लटकता हुआ फांसी युवा लाश अभी तक लटक रहा है काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठे होकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं क्योंकि वहां कई बार हत्या या अन्य तरह लाश बरामद की गई है लेकिन प्रशासन ओर जीआरपी को अभी तक इस बात का शुद्ध नहीं रहा कि वहां पर हमेशा अप्रिय घटना घटती है

Advertisements
Ad 2

इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए यह साफ तौर से प्रशासन और जी आर पी के लापरवाही का यही नतीजा है कि वहां यदा-कदा हमेशा कुछ न कुछ घटना घटित होती रहती है क्योंकि वहां बिस्कोमान गोलंबर से लेकर धमकी तक एक पुल का निर्माण आवागमन के लिए किया गया है उस पर भी अपराधियों की बैठक हमेशा हुआ करती है अपराधी उस पर जमघट लगाए रहते हैं स्थानीय लोगों ने कहा कि वहां पर प्रशासन की चौकसी होनी चाहिए क्योंकि अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी अपराध का अंजाम देते हैं वहां से फरार हो जाते हैं अब देखना है कि आलमगंज का मामला बनता है कि जीआरपी का ये जॉच में फसा है

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी