भोजपुर(न्यूज क्राइम 24): मदर एनजीओ जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल द्वारा संचालित सदर अस्पताल आरा में असहयाय लवारिस पीड़ितो के हित में निस्वार्थ भाव से लगातार सेवाकार्य करनेवाले वाली टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा के तत्वाधान में आरा शहर के प्रसिद्ध हड्डी सर्जन सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार के डा. एस एम ईशा को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड 2022-23 देकर, नागरिक अभिन्दन किया गया भोजपुर वासीओ के तरफ से डा. ईशा जी के अस्पताल परिसर में समाज के सैकड़ो प्रबुद्ध नागरिको द्वारा गुलदस्ता, हाजी रुमाल, अतर, टोपी, गुलाब का फुल एवं बिभिन्न प्रकार के माला से स्वागत किया गया डा.एस एम ईशा जी को सुन्नी वक्फ बोर्ड अवकाफ कमेटी के जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में अबदुल वहाब उर्फ अतु तथा संचालन संस्थापक महासचिव अमरदीप कुमार जय एवं इस अवसर पर सभी उपस्थित सज्जन लोगो को धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी आनन्द मोहन सिन्हा एवं रामबाबु प्रसाद चौरसिया ने सयुक्त रूप से दिया l
इस अवसर देवेन्द्र पदयात्री ने सम्मान समारोह में कहा की डा. एस एम ईशा भोजपुर के धरतीपुत्र है ! आनंद मोहन सिन्हा ने कहा की सहज सरल एवं करूणा की प्रतिमूर्ती डा. एस एम ईशा भोजपुर वासिओ के हृदय पतल पर हमेशा छाये रहेंगे ! अबदुल वहाब उर्फ अतु ने कहा की ईशा साहब बहुत ईमानदार ब्यक्ती है ! बिहार सरकार में मंत्री के रूप में बिभिन्न पदो पर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिये जाने जाते है !
आगे नागरिक अभिन्दन में प्रोफेसर बलिराज ठाकुर, शिवदास सिंह, राज किशोर शर्मा, जगनारायण सिंह उर्फ मंटू यादव, गितकार बिरेन्द्र कुमार पांडेय, आरा नगर निगम के निर्विरोध वार्ड पार्षद जाकिर हुसैंन, सीता सिंह यादव, आरबीएस स्कुल के संस्थापक डा. कांती सिंह, शिव कुमार सिंह, राजकुमार चौरसिया, एवं सड़क सुड़क्षा अभीयान के संयोजक अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनो समाजसेवी समाजिक कार्यकर्ताओ ने डा.एस एम ईशा जी प्रती अभार ब्यक्त किये नागरिक अभिनंदन के समारोह में उपस्थित लोगो के समक्ष आज l