बिहार

तेजप्रताप यादव की असभ्य भाषा की निंदा – धर्मभाई यादव

Advertisements
Ad 5

मनेर, (न्यूज़ क्राइम 24) मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के प्रति तेजप्रताप यादव द्वारा असभ्य भाषा के प्रयोग की निंदा करते हुए पंचायत समिति सदस्य व प्रखंड उत्पादन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अपशब्द कहना पूरे क्षेत्र का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बयान किसी राजनीतिक समर्थन या विरोध के लिए नहीं है, बल्कि असभ्य भाषा की संस्कृति के खिलाफ है। लोकतंत्र में बहस और आलोचना होनी चाहिए, लेकिन शालीनता और मर्यादा के साथ। धर्मेन्द्र यादव उर्फ धर्म भाई यादव ने कहा कि मनेर के असली मुद्दे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याएँ हैं।

Advertisements
Ad 1

हल्दी-छपरा संगम क्षेत्र का विकास, युवाओं के लिए खेल का मैदान, सूफी संतों की खानकाह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना, 12 हजार एकड़ मगरपाल जंजीरा के लगभग 35 किसानों की रसीद न काटने की समस्या, प्रसिद्ध गौरैया बाबा धाम और महादेव स्थान का विकास, मनेर बस्ती से पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र को किसी रोड किनारे स्थानांतरित कर आमजन को सुलभ सुविधा दिलाना तथा क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना जैसे अनगिनत मुद्दे आज भी अधूरे पड़े हैं। मनेर का मनेर के मुद्दों पर बात हो, विकास और रोजगार पर सवाल-जवाब हो। युवा गालीबाज नहीं, बल्कि जागरूक नागरिक बनें। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है, लेकिन अमादियर्त भाषा नहीं हो।

Related posts

आईआरआईए बिहार स्टेट चैप्टर वार्षिक सम्मेलन 2025 का सफल समापन

एम्स पटना में राइनोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन

पटना सिटी में इनरव्हील की बड़ी पहल

error: