बिहार

नौबतपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर विभिन्न धाराओं में परिवाद पत्र दायर

दानापुर(आनंद मोहन): अधिवक्ता एवं थानाध्यक्ष की आर – पार लड़ाई में अब ‘बिहार राज्य बार काउंसिल’ भी कूद गया है। बताते चलें कि दानापुर बार एसोसिएशन संघ उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा को नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने पिछले दिनों तथाकथित रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद हथकड़ी लगा कर कोर्ट में पेश किया। जिससे बिहार के अधिवक्ता संघ में आक्रोशित व्याप्त हैं। दानापुर बार एसोसिएशन संघ ने तो नंदकिशोर शर्मा को कथित झूठे मुकदमे में फंसाने एवं हथकड़ी लगाकर कोर्ट में प्रस्तुत करने के मामले में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को सीधे बर्खास्त करने की मांग किया है। वहीं ‘बिहार राज्य बार काउंसिल’ ने भी इस मामले को लेकर गंभीर है। लिहाजा बार काउंसिल के अध्यक्ष धर्मनाथ यादव के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी ने आज शुक्रवार को दानापुर बार एसोसिएशन के परिसर में पहुंच कर मामले की जाँच किया। इस कमेटी में बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य जय प्रकाश सिंह, पंकज कुमार एवं नीतू झा शामिल थी। कमेटी ने अधिवक्ता नंदकिशोर शर्मा एवं अन्य गवाहों से 3 घंटे तक साक्ष्य एवं गवाही लिया.

Advertisements
Ad 2

इस मौके पर दानापुर बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन के अलावा अधिवक्ता शिवकुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, शिवमूर्ति सिंह , नवाब लाल यादव, एवं संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे। यह जानकारी ‘बार एसोसिएशन दानापुर’ के महासचिव अनिल कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर दिया। वही दूसरी ओर अधिवक्ता नंदकिशोर शर्मा ने नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं में दानापुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। जिसकी अगली सुनवाई 16/7/2021 को मुकर्रर की गई है।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: