बिहार

यात्रा पर निकले हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के मछियामा गांव नही पहुंचे

पटना(न्यूज क्राइम 24): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की समस्या को करीब से जानने के लिए समाधान यात्रा पर निकले हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के मछियामा गांव में 22 जनवरी को गए थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महादलित टोला में जाकर जनता से नहीं मिले जिससे महादलित टोला में लोगो आक्रोश है महादलित टोला के लोगों ने कहा कि मुख्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महादलित टोला में आते तो ۔दलित लोगों की समस्याओं को देखते ۔लेकिन महादलित के लोगों को रोजगार खेल के मैदान अस्पताल विद्यालय और मकान इलाके में नहीं है ۔

जिससे से महादलित टोले का विकास नहीं हो रहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 जनवरी समाधान यात्रा को लेकर ۔पटना जिला प्रशासन की तरफ से मछियामा गांव में सड़क बनाने से लेकर शौचालय बनाने तक की व्यवस्था युद्ध स्तर पर की गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मछियामा महादलित टोला में जाना था

Advertisements
Ad 2

जिसके लिए तैयार की गई थी महादलित टोला में जनता में भी खुशी का माहौल था जिसके लिए महादलित टोला में सामुदायिक भवन शौचालय सड़क की मरम्मत रंगाई पुताई की गई ۔۔लेकिन हकीकत में अधिकारियों की लापरवाही कहेंगे सड़क कुछ ही दूरी पर बनाकर ۔छोड़ दिया गया और शौचालय बनाने के लिए राज मिस्त्री काम ही कर रहे हैं तस्वीर में देख सकते हैं

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: