पंजाब

पंजाब की गाड़ियों के काटे चालान, लोग हुए परेशान!

पठानकोट(कंवल रंधावा): इस कोविड काल जहां में जहां लोग अपनी रोटी का जुगाड़ बड़ी मुश्किल से कर रहे है वही हिमाचल के आर.टी.ओ विभाग द्वारा लोगो को तंग परेशान किया जा रहा है और इस ही कुछ बीती देर शाम पंजाब हिमाचल की सीमा पर देखने को मिला जहां बीती देर शाम हिमाचल के आर.टी.ओ दफ्तर की तरफ से राष्ट्रीय मार्ग पर नाका लगाया गया और पंजाब से आने वाली गाड़ियों को रोक उनके चालान काटे गए इस दौरान ट्रक ड्राइवर ओर ट्रकों के मालिक विभागीय अधिकारियों की मिनतें करते नज़र आए लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इन लोगो की एक नही सुनी और कोविड काल में जहां काम पहले से ही ठप पड़ा हुआ है उस में चालान की एक ओर सौगात इन लोगो को थमा दी। इस दौरान इन चालानों से बचने के लिए वाहन चालक पंजाब में रुके दिखे जिस वजह से राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली.

इस सबन्धी जब ट्रक चालकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हिमाचल आरटीओ विभाग के अधिकारी हिमाचल क्रेशर इंडस्ट्री के लोगो साथ नाका लगा कर बैठे हुए है जो ट्रक हिमाचल से माल लेकर निकल रहा है उसे रोका नही जा रहा जबकि पंजाब से माल लेकर आने वाले ट्रकों के जबरन चालान किये जा रहे है इस मौके उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का साफ कहना है कि राष्ट्रीय हाइवे पर किसी भी गाड़ी को न रोका जाए इस लिए राहत दी जाए और गाड़ियों को न रोका जाए.

Advertisements
Ad 2

इस सबन्धी जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि हाइवे से ओवरलोड वाहन गुजर रहे है जिस के चलते उनकी तरफ से नाका लगा चालान काटे गए है उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से 4 चालान काटे गए है जिस में ओवरलोडिंग ओर वाहनों के डाकुमेंट की कमी शामिल है।

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित