बिहार

वृक्ष को रक्षा सूत्र राखी बाँधा कर मनाया

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अखिल भारतीय वैश्य समाज के द्वारा पटना सिटी के मच्छरहट्टा गली स्थित श्री काले हनुमान मंदिर में रक्षाबंधन के अवसर पर प्राकृतिक का सबसे अनमोल उपहार वृक्ष को रक्षा सूत्र राखी बाँधा गया, वहीं मंदिर के पुजारी श्री राजेश मिश्र मुन्ना बाबा जी ने वहां उपस्थित सभी को मंत्रोच्चार के तहत पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया,वैश्य समाज के संस्थापक महासचिव श्री विकास कुमार मौड़ीवाल ने कहा की हमारे जीवन में वृक्ष का क्या महत्व हैं, यह आज से ठीक 2.5 बर्ष पहले कोरोना महामारी के समय पता चला था, लाखों रूपए देने के बाद भी लोग आक्सीजन के लिए इधर से उधर भटक रहें थे

Advertisements
Ad 2

हजारों लोगो ने आक्सीजन के अभाव में अपनी जान गवाई थी, लोग 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन चारों तरफ पेड़ – पौधे लगाते हैं, लेकिन उसके बाद उन पेड़ – पौधे को कुछ लोग संरक्षण नहीं कर पाते हैं, तो आइए आज यह संकल्प लेते हैं की पेड़ लगाने के साथ-साथ हम उनका संरक्षण भी करेंगे, हमलोग पर्यावरण दिवस सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि साल के पूरे 365 दिन मनाएंगे और उनका संरक्षण करेंगे।मौके पर समाज के अध्यक्ष डाक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, मोहित कुमार मौड़ीवाल, भगवती प्रसाद मोदी, आदित्य कुमार (पुटूश), दिना प्रसाद सहित कई समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव