ताजा खबरेंबिहार

BPSC Protest : प्रशांत किशोर गिरफ्तार!

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. इसी बीच सोमवार सुबह 4 बजे पटना पुलिस धरनास्थल पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. भीषण ठंड में प्रशांत किशोर कंबल में सो रहे थे. इस बीच पटना पुलिस हिरासत में लेकर पटना एम्स ले गई. जहां अनशन तोड़वाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रशांत किशोर ने इनकार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पदाधिकारी ने बल प्रयोग भी किया और शुरुआती दौर में अज्ञात स्थान पर ले जाने की बात कही गई. प्रशांत किशोर को एंबुलेंस के जरिए गांधी मैदान से ले जाया गया है. इस दौरान धरनास्थल पर खूब बवाल देखने को मिला।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

न्यूज ऐजंसी पीटीआई के अनुसार, BPSC ने बताया कि 13 दिसंबर की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के एक चुनिंदा समूह के लिए फिर से परीक्षा देने का आदेश दिया था, जो प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों से घिरी हुई थी. शनिवार को यहां 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. 12,012 उम्मीदवारों में से लगभग 8,111 उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. हालांकि, 5,943 उम्मीदवार 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. बीपीएससी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि सभी केंद्रों पर दोबारा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई और किसी भी तरह की कदाचार या गड़बड़ी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

Related posts

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल

मेंन हॉल का ढक्कन चुराते बदमाशों का फोटो सीसीटीवी में हुआ कैद