उत्तरप्रदेशताजा खबरें

खनन के खिलाफ चला बलिया पुलिस का डंडा..!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): हल्दी थाना प्रभारी/उनि कालीशंकर तिवारी कांस्टेबल अमित सिंह, प्रवेश चौहान व चालक का. गिरजाशंकर यादव देखभाल क्षेत्र, शांति सुरक्षा ड्यूटी में मामूर थे। मुखबिर की सूचना पर गायघाट पोखरा के पास दियरा से लाल बालू लदा 03 ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया। तीनों ट्रैक्टर नैनीजोर स्थित पीपापुल (बिहार) के रास्ते से हल्दी की तरफ आ रहे थे। ट्रैक्टर ड्राइवरों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वे लाल बालू बिहार से लाकर बलिया के अन्य जगहों पर बेच देते हैं। पुलिस ने वाहनों को कब्जा में लेकर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। तीनों ट्रैक्टर व चालकों के खिलाफ धारा 207, 196, 39/19, 3/81 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें चालक भरत गौड़ पुत्र दद्दन गौड़ (निवासी रुदलपुर थाना हल्दी), अमित कुमार वर्मा पुत्र सोहनजी वर्मा (ग्राम टेंगरही डेरा थाना बैरिया) व मुन्ना राम पुत्र शिवनाथ राम (निवासी मझौवा थाना हल्दी) शामिल है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पदाधिकारी थाने में सोते नजर आए, DSP ने दिए जांच के आदेश

वीसी ने रामेश्वर दास पन्नालाल महिला महाविद्यालय के प्रिंसिपल की लगाई क्लास