क्राइमताजा खबरेंबिहार

अपराधियों द्वारा फेरी का सारा सामान में आग लगा दी गई..!

पटनासिटी: पटना पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है।ताजा मामला है,पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला इलाके का, जहां अपराधियो ने रात के सन्नाटे में फेरी का सामान बेचने वाले दो फेरीदार की साइकिल पर लदा फेरी का सारा समान में आग लगा दी गई। जिससे दो साइकिल समेत प्लास्टिक लंचबॉक्स, बास्केट और अन्य सामान पूरी समान जल कर खाक हो गया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहसत का माहौल हो गया. वही घटना को लेकर लोगो मे पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

पुलिस की गस्ती में लापरवाही का नतीजा बता रहे है। घटना के बाद दोनों पीड़ित फेरीदार ने इसकी सूचना थाने में दी है । जहां पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाप मामला दर्ज कर आगे की करवाई करने में जुट गई है। बही पीड़ित फेरीदार ने बताया कि लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्य में काम करने वाले गरीव लोग इस बार अपनी हालात को सुधारने के लिए बिहार में ही रहकर अपना फेरी का काम शुरू किया पर अपराधी उसके मंसुवे पर पानी फेर दिया। रात के सन्नाटे में अपराधी लोग इस इलाके में आये और दरवाजे के बाहर खड़ी दो साइकिल में लदा प्लास्टिक से बना सारा समान को आग के हवाले कर दिया है। जिससे की सारा सामान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है,इसमें फेरीदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: