पटनासिटी: पटना पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है।ताजा मामला है,पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला इलाके का, जहां अपराधियो ने रात के सन्नाटे में फेरी का सामान बेचने वाले दो फेरीदार की साइकिल पर लदा फेरी का सारा समान में आग लगा दी गई। जिससे दो साइकिल समेत प्लास्टिक लंचबॉक्स, बास्केट और अन्य सामान पूरी समान जल कर खाक हो गया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहसत का माहौल हो गया. वही घटना को लेकर लोगो मे पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है.
पुलिस की गस्ती में लापरवाही का नतीजा बता रहे है। घटना के बाद दोनों पीड़ित फेरीदार ने इसकी सूचना थाने में दी है । जहां पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाप मामला दर्ज कर आगे की करवाई करने में जुट गई है। बही पीड़ित फेरीदार ने बताया कि लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्य में काम करने वाले गरीव लोग इस बार अपनी हालात को सुधारने के लिए बिहार में ही रहकर अपना फेरी का काम शुरू किया पर अपराधी उसके मंसुवे पर पानी फेर दिया। रात के सन्नाटे में अपराधी लोग इस इलाके में आये और दरवाजे के बाहर खड़ी दो साइकिल में लदा प्लास्टिक से बना सारा समान को आग के हवाले कर दिया है। जिससे की सारा सामान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है,इसमें फेरीदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।