बलिया(संजय कुमार तीवारी): केंद्र व राज्य सरकार बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए डिजिटल इंडिया का सपना शाकार करने में लगी है।जिसके लिए अरबो रुपये पानी कि तरह बहा कर सूचना व प्रसारण विभाग द्वारा अन्य कंपनियों का मोबाइल टावर ग्रामिण अंचलों में लगाये जा रहे है।लेकिन टावर लगाने वाली कंपनियों द्वारा आधा अधूरे कार्य से ग्रामीण अंचलों के लोग परेशान है।क्षेत्र के रेपुरा गांव में तीन माह पूर्व लगे एयरटेल कंपनी का टावर एयरटेल उपभोक्ताओ के लिए गले का फास बना हुआ है। रेपुरा में बने इस टावर में जनरेटर और सौर प्लेट नही है।जिस कारण अगर बिजली नही रहती तो टावर बन्द हो जाता है।जिससे उपभोक्ताओं के मोबाइल खिलौना बन के रह जाते है। वही जहाँ टावर लगा है।वह क्षेत्र गंगा में प्रत्येक वर्ष बाढ़ से डुब जाता है।उपभोक्ताओं का कहना है कि एयरटेल कम्पनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से पैसा लूट रही है।क्षेत्रिय लोगो ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।