बिहार

कंप्यूटर सेन्टर में छात्र छात्राएं द्वार आकर्षक रंगोली मनाया

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) चौक शिकारपुर स्थित कैरियर कंप्यूटर सेन्टर में दीपावाली के शुभ अवसर पर ओर दीपावली पर कैरियर कंप्यूटर के छात्र छात्राएं द्वारा बड़ा ही आकर्षक रंगोली बनाकर और दीप जलाकर दीपोत्सव बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया और पटाखे को छोड़ कर दीपावली त्यौहार मनाया छात्र छात्राएं में काफी उत्साह देखने को मिला सभी छात्र छात्राएं आपस में मिलकर रंगोली बनाया दीप जलाया और खुशी मनाया ये पर्व खुशी का त्यौहार होता ही है

रामायण के मुताबिक, भगवान राम जब लंका पर विजय हासिल करके अयोध्या लौटे थे, तब पूरी नगरी दीपों से सजाई गई थी. इसी खुशी में हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है.

दिवाली को बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक माना जाता है. दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

Advertisements
Ad 2

जैन धर्म में, दिवाली को दीपालिकाया कहा जाता है. जैन धर्म के लोग मानते हैं कि इसी दिन भगवान महावीर ने बिहार के पावापुरी में मोक्ष प्राप्त किया था. इस दिन भगवान महावीर की पूजा की जाती है।

इस रंगोली के मौके पर कोचिंग के निदेशक डॉ राज किशोर चौरसिया एवं अभिषेक सर द्वारा कोचिंग में रंगोली का आयोजन किया गया था,इस रंगोली के अवसार पर कोचिंग की सभी छात्र छात्राएं इस दीपों उत्सव में शामिल होकर धूमधाम के साथ दीपो उत्सव को मनाया इस दीपोंउत्सव में शामिल छात्र इस प्रकार आभा, कुणाल , श्रृष्टि , अनोखी , वैष्णवी , इशिका , अंजली , उत्कर्ष

Related posts

जन सुराज ने लगाया मेगा नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर

सबकी खुशियों वाली दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन

दीपावली व छठ के मौके पर जिले में संचालित होगा विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान