बिहार

थोक विक्रेता अशोक हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की ज़ब्ती!

नालंदा, राकेश  हरनौत ज्ञात हो कि बीते 21 मार्च को स्थानीय बाजार के निवासी थोक विक्रेता अशोक साव को हत्या कर दिया गया था। जिसमें उसके भाई अनील साव ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ( कांड संख्या 139/24) करवाया था। इस केस का आईओ एसएचओ को बनाया गया था।जिसका उद्भेदन बीते दो अप्रैल को डीएसपी-2 ने किया था। जिसमें नूरसराय थाना के सोनू पासवान,सारे थाना के सुजीत कुमार , सकसोहरा थाना के संतोष कुमार , मानपुर थाना के मौसम कुमार , लखीसराय नगर थाना के विपिन पासवान समेत पांच नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज ( कांड 154/24) हुआ था।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

उक्त आरोपी थाना क्षेत्र के एनएच-30ए स्थित बुढवा पूल के पास डकैती की योजना बना रहे थे। जिसमें उद्भेदन में सोनू कुमार , सुजीत कुमार व संतोष कुमार को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। इन बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, 7 कारतूस, चाकू, चार मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था।बाकि दो फरार चल रहा है। जिसमें मानपुर थाना के मौसम कुमार एक माह पूर्व सरेंडर कर दिया था। वहीं लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के विपिन पासवान फरार चल रहा है।

जिसको लेकर स्थानीय थाना के पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड के आरोपी विपिन पासवान के घर पर कुर्की जब्ती किया। कुर्की जब्ती थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें लखीसराय नगर थाना के पुलिस-पदाधिकारी , हरनौत थाना के एसआई मिलन कुमार ,पीएसआई धीरज पुरी के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: