झारखण्डताजा खबरें

अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा..!

रांची: झारखंड बार काउंसिल रांची की सदस्य सह मिसेज एशिया रिंकू भगत शुक्रवार को तेनुघाट अधिवक्ता संघ पहुंचकर संघ के अधिवक्ताओं से मिलकर सभी को नव वर्ष की बधाई दी। उसके बाद पत्रकारों को बताया कि कोरोना काल में अधिवक्ताओं को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। वह सभी अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। साथ ही बताया कि बहुत जल्द ही फिजिकल कोर्ट शुरू होने जा रहा है। उसके बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी दे रही है। किस तरह फिजिकल कोर्ट में उपस्थित हो। साथ ही बताया कि झारखंड के बहुत सारे अधिवक्ता संघ में चुनाव लंबित है। वहां पर चुनाव नहीं हो रहा है, अब वहां पर भी चुनाव हो जाना चाहिए। यह देखा जा रहा है बिहार, बंगाल आदि कई जगह पर चुनाव किया गया या हो रहा है। अधिवक्ताओं को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है। आगे बताया कि तेनुघाट में कई अधिवक्ता जो एक्सीडेंट और बीमारी से ग्रस्त हुए हैं। उन्हें भी मेडिक्लेम दिलाया जाएगा। यहां एक अधिवक्ता राकेश कुमार जो दुर्घटना ग्रस्त एवं पूरी तरह से अपंग हुए हैं वह पूरी तरह से परेशान है और लगभग डेढ़ वर्षों से कोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें भी जल्दी मेडिक्लेम दिलाया जाएगा। यहां के अधिवक्ताओं को एक संदेश देना चाहती कि बहुत जल्द उम्मीद है कि 26 जनवरी के बाद से ही फिजिकल कोट शुरू होगा। उसके लिए यहां भी सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक दूरी, मास्क का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। जिससे वह अपनी सुरक्षा कर पाएंगे। साथ ही झारखंड सरकार से आग्रह करती हूं कि अधिवक्ता को भी जल्द से जल्द कोरोना वेक्सीन दिया जाए ताकि वह भी फिजिकल कोर्ट कर सके। इस अवसर पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, प्रदीप कुमार वर्मा, रितेश जयसवाल, अजीत कुमार लाल, वकील महतो, प्रसनजीत चटर्जी, महेश कुमार ठाकुर सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी