बलिया(संजय कुमार तिवारी): तेज़ रफ़्तार का क़हर, तेज़ रफ़्तार ट्रक ने खड़ी ट्रैक्टर को मारी टक्कर। टक्कर मारते हुए घर में घुसी, अनियंत्रित होकर ट्रक पलटी।सड़क हादसे में आठ लोग हुए घायल. सुचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सोनबरसा भेजा।डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए 06 घायलो को जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफ़र।घायल ट्रक ड्राइबर बिहार के जहानाबाद का बताया जा रहा हैं।बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया दलपतपुर गांव के समीप का मामला।
previous post