क्राइमताजा खबरेंबिहार

24 घंटे के अंदर लूटकांड का हुआ उद्भेदन, अंतरजिला 5 लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे!

जमुई(मो० अंजुम आलम): सीएसपी संचालक से लूट की घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना में शामिल पांच लूटेरे को लूट के 3 लाख 40 हजार 6 सौ रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 20 जनवरी को सिकंदरा थाना क्षेत्र के सबलबिगहा मुसहरी के पास चार बाइक सवार लूटेरों द्वारा सीएसपी संचालक तरूण कुमार से 4 लाख 76 हजार रुपये की लूट की थी। वहीं उस मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसमें एसडीपीओ के अलावा सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव साहा, एसपी सेल के अमित कुमार, अमृत टिग्गा, रितेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा सिकंदरा थाना क्षेत्र के भुल्लो निवासी नीतीश कुमार उर्फ संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं उसके निशानदेही पर पुलिस टीम ने नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी नवीन कुमार उर्फ पूजा कुमार, शेखपूरा जिले के कोरमा निवासी लक्ष्मण पासवान, विरेन्द्र कुमार, शंकर कुमार सहित पांच लूटेरे को गिरफ्तार किया गया.

Advertisements
Ad 1

एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूटे गए 3 लाख 40 हजार 6 सौ रुपये भी लुटेरों के पास से बरामद किया गया है। इसके साथ ही लूट की घटना में इस्तेमाल किए गए तीन बाइक, पांच मोबाइल, लूट के रुपये से खरीदा गया एक मोबाइल, घटना के दौरान खून से सना लूटेरे का जैकेट, 6 चांदी के सिक्के, आधार कार्ड सहित अन्य सामाग्री को बरामद किया गया है। सीएसपी संचालक लूट मामले में गिरफ्तार भुल्लो निवासी व गिरोह के मुख्य सदस्य नीतीश कुमार उर्फ संतोष और लक्ष्मण ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सीएसपी संचालक से लूट जैसे संगीन अपराध की घटना को अंजाम दिया था।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: