अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए लगभग 15 करोड़ की लागत से नए तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाना है। निर्माण को लेकर आज मंगलवार को प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार, ने स्थल का निरीक्षण किया तथा अंचल अमीन के द्वारा जमीन की पैमाइश की गई। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद:-
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बताया कि जमीन से संबंधित रिपोर्ट अंचल पदाधिकारी के द्वारा भवन निर्माण विभाग को भेजे जाऍंगे स्वीकृति मिलते ही नए प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया यह भवन मॉडल भवन बनेगा जिसमें प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित मनरेगा कार्यालय, के अलावे प्रखंड अधीनस्थ सभी कार्यालय इसी मॉडल भवन में चलेगा।
क्या कहते हैं प्रखंड प्रमुख नरपतगंज मनोज यादव:-
इस बाबत प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने बताया कि वर्तमान प्रखंड सह अंचल कार्यालय आजादी के समय का है। जो जर्जर हो चुका है। जिसको लेकर मेरे द्वारा कई बार बैठक में भी निर्माण को लेकर मामला उठाया गया था एवं नए भवन निर्माण को लेकर सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया था। जिसका फालाफल आज देखने के लिए मिला है, कि नरपतगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जिर्णोधार नए मॉडल भवन के रूप में होने जा रहा है। जिससे हम लोग काफी प्रसन्न है। अब क्षेत्र के लोगों को किसी भी काम के लिए यहां – वहां नहीं भटकना पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सभी कार्य होंगे।