पंजाब

पीडब्लुडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनीयन पंजाब की मीटिंग

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): आज पी डब्लु डी फिल्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनीयन कि ब्रांच जल सप्लाई एंड सैनीटेशन ब्रांच तलवाडा कि मीटिंग जल सप्लाई दफ्तर तलवाडा मे प्रधान राजीव शर्मा कि अगवाई मे कि गई जिस मे प्रधान राजीव शर्मा ने कहा कि स्टेट कमेटी कि मीटिंग 7 मार्च को जल सप्लाई एंड सैनीटेशन भिबाग के मुखी से लिखती मीटिंग हुई पर इस मीटिंग मे किसी भी माँग पर कोई सहमति नहीं बनी और मुख्य सकतर साहिब इन लिस्ट मिंट ठेका मुलाज़्मो को अपने भिबाग मे लेने के लिए कोई निति बनाने के लिए नहीं मान रहे

उल्टा जल सप्लाई भिबाग को निजीकरण करने पर उतारू होने और कोई नई भर्ती करने कि लिए तैयार नहीं हो रहे जिस कारण लोगो को पीने बाले पानी को साफ सुथरा पानी देने मे कर्मचारीयों कि कमी होने के कारण और ऊपर से आने बाली गर्मी के मौसम मे मुश्किलों का सामना करने के लिए मजबुर होना पड़ेगा जिस कि जुमेबारी सरकार कि होगी।और ना हो मौत हो चुके कर्मचारीयों कि मौत होने पर परिबार बालो को नौकरी नहीं दी जा रही हे और ना ही कोई भिभागि तरक्की दी जा रही है।

Advertisements
Ad 2

सरकार से भी माँग कि जा रही हे कि ठेका मुलाज़्म् भिबाग मे लेकर पके करो 01.01.16 से पे कमीशन का एरियर दिया जाए, इन सभी मांगो को लागु करबाने के लिए 28 मार्च को मोहाली मे सरकार के खिलाफ रोस रैली कि जाएगी आज कि मीटिंग मे चेयरमैन ओंकार चाँद, केशियर राजेश कुमार,शाम सिंह,ज्ञान सिंह,मंजीत सिंह,रविंदर कुमार,रमन कुमार,योग राज,अवतार सिंह, जगदीश सिंह,मेजर सिंह, मिलाप चन्द, शशि पाल,प्रदीप कुमार, आदि हाजिर हुए।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा