अररिया(रंजीत ठाकुर): गुरुवार की देर रात्री को अररिया-पूर्णिया मार्ग पर जँहागीर बस्ती ओभर ब्रिज के नीचे गुलाबबाग मक्का बेचने जा रहे एक मक्का लोड ट्रैक्टर को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि अपराधी ट्रैक्टर लूटने में असफल रहे लेकिन नगदी व मोबाइल लूट लिया। 21 जुलाई गुरुवार की सुबह अररिया सदर थाना में पीड़ित ट्रैक्टर चालक अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर वार्ड 07 निवासी कुमार सानू उर्फ पिंटू यादव ने लिखित आवेदन देकर बताया कि वह अपने ही ट्रैक्टर पर मकई लोड कर गुरुवार के देर रात्रि गुलाबबाग मंडी के लिए निकला था। देर रात्री के लगभग साढ़े तीन बजे जैसे ही ट्रैक्टर लेकर जँहागीर बस्ती ओभर ब्रिज के नीचे पहुंचा। तभी एक बाइक सवार अज्ञात दो लोगों ने आगे में आकर रूका। इसके बाद ट्रैक्टर को हाथ के इशारे से रुकवा दिया। आवेदन के मुताबिक उक्त गाड़ी का नंबर बीआर 38.. 9936 था। पीड़ित के आवेदन के मुताबिक उन दोनों व्यक्तियों ने उनके गाड़ी को छीनने का प्रयास किया लेकिन कुमार सानू ने गाड़ी छीनने नहीं दिया तो उनके साथ फाइट,मुक्का से मारपीट कर चाकू का भय दिखाकर उनके पॉकेट से दस हजार नगद व एक मोबाइल छीन लिया व उसके बाद धमकी भरे लहजे में यह कहते हुए निकला कि अगर ऐसी कोई शिकायत किसी से बोलोगे तो जान से मार देंगे। इस संबंध में अररिया सदर थाना से कई बार संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन साहब ने फोन रिसीव करना कोई जरूरी नहीं समझा अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार अररिया सदर थाना पुलिस इस दिशा में कोई कार्रवाई करती है भी या नहीं। ?