भांगर में जंगल से 200 क्रूड बम जब्त!

बंगाल: विधानसभा चुनाव में हिंसा की आशंका देखते हुए आठ चरणों में वोटिंग का फैसला लिया गया है. वहीं, भांगर विधानसभा क्षेत्र से बम मिलने की घटना से सनसनी फैल गई है. बताया जाता है भांगर के तरहेडिया गांव के बांस के जंगलों से 200 क्रूड बम बरामद किया गया है. इसको लेकर काशीपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी है.रूट मार्च के दौरान क्रूड बम बरामद पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान चुनाव के मद्देनजर रूट मार्च कर रहे थे. इसी दौरान तरहेडिया गांव के बांस के जंगलों में क्रूड बम होने की भनक लगी. जांच में बांस के जंगलों से 200 क्रूड बम बरामद किए गए. बम को जब्त करके निष्क्रिय करने के लिए भेज दिया गया है. वहीं मामले को लेकर गांव के लोगों से जरूरी पूछताछ भी की गई. आखिर बम किसने रखा है इसका पता नहीं चल सका है.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में हैं मतदान, क्रूड बम बरामदगी के मामले में काशीपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी है. दूसरी तरफ चुनाव के पहले इतनी बड़ी संख्या में क्रूड बम बरामद होने से सनसनी फैल गई. बताते चलें बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार आठ चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया है. हिंसा की घटनाओं को रोकने के मकसद से सुरक्षा कर्मी लगातार रूट मार्च करके हालात का जायजा ले रहे हैं।