अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा जोगबनी मार्ग स्थित वार्ड नंबर 27 ईट भट्टा मालिक जवाहर सिंह के घर के समीप एक 18 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध स्थिति में नेपाल नंबर के टैंक लोरी में मिला।
शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बथनाहा वार्ड 27 निवासी इलायची साह के 18 वर्षीय पुत्र छोटू साह बताया गया है। जो नेपाल नंबर के टैंक लोरी में खलासी के रूप में काम करता था।
वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि टैंक लॉरी ड्राइवर के द्वारा छोटू की हत्या करने की आशंका है। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइवर अहले सुबह से फरार है। वहीं घटना की सूचना बथनाहा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन को स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर टैंक लोरी से शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर थाना ले गया, जहां घंटों इंतजार के बाद पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया ।
वहीं इस घटना से लोगों ने तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि टैंक लोरी मालिक के द्वारा घटना को लीपापोती करने में लगे हैं। बता दें कि मृतक के परिजनों में एक बूढ़ी मां है जो मृतक के सहारे ही उनका भरम पोषण होता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेल टैंकर से प्रत्येक दिन इस क्षेत्र में तेल की चोरी बड़े पैमाने पर किया जाता है जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार छापेमारी किया गया है परंतु इस तरह का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है लोगों का मानना है कि यह हत्या कहीं ना कहीं तेल चोरी करने के मामले से जुड़ा हुआ हो सकता है। अब यह देखना है कि प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करती है।