बिहार

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत!

अररिया(रंजीत ठाकुर): मंगलवार को जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड संख्या-एक में नशीली दवाओं के ओवर डोज लेने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम असगर अली उम्र 25 वर्ष पिता स्व० कलीमुद्दीन है। परिजनों ने आशंका जताया है कि मृतक को नशीली पदार्थों का ओवर डोज दिया गया होगा जिससे उसकी मृत्यु हुई है । उक्त युवक की मौत के घटना की सूचना पर घटना स्थल पर सदलबल के साथ पहुँचे फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह व जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब ने गहन छानबीन की । तथा मृतक के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों से पुछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली । तथा कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा दिया । मृतक के परिजनों व उसके बड़े भाई अनवर अली ने गाव के ही चार लोगों पर आरोप लगाया है कि जमीन एग्रीमेंट करवाने के नियत से अधिक डोज में नशीली दवाओं का सेवन भूमि माफियाओं द्वारा कराया गया होगा । मृतक के बड़े भाई अनवर अली ने बताया की मृतक भाई असगर के हाथ के उंगलियो मे स्याही का निशान लगा था जिससे यह आशंका और मजबूत हो जाती है कि गांव के ही भू माफियाओं ने उसे ऐग्रीमेंट करवाने के नियत से अधिक नशीली पदार्थ खिला कर फारबिसगंज ले गया होगा । तथा ऐग्रीमेंट करवा कर बेहोशी की हालत मे बथनाहा चौक पर छोड़ दिया । फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि युवक की मौत मामले मे अनुसंधान किया जा रहा है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: