क्राइमपंजाब

महिला संतोष रानी पर पड़ोसी ने हमला कर घायल किया, गुप्तांगों पर चोटें लगी

पंजाब (अबोहर, शर्मा/सोनू/चुघ): बल्लुआना विधानसभा के गांव ढींगावाली निवासी संतोष रानी पत्नी मनोहर लाल जो सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हुई। संतोष रानी ने बताया कि उसके पड़ोसी ओमप्रकाश पुत्र देवी लाल ने गली में पानी को लेकर पहले गंदी गालियां निकाली। बाद में उसने संतोष रानी पर हमला कर दिया। इस घटना में संतोष रानी की छाती व गुप्तांगों पर भी चोटें आई हैं।

Advertisements
Ad 1

संतोष रानी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है,आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये ताकि गांव की महिलाएं ऐसे दरिंदों से सुरक्षित रह सके।गांव के पूर्व सरपंच व एडवोकेट सुशील सियाग ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये,ताकि ऐसे लोग दोबारा गंदी हरकत करने के बारे में सौ बार सोचें।

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk
error: