नालंदा, राकेश। अस्थावां थाना की पुलिस के द्वारा लूट के कांड का उद्यभेदन करते हुये घटना में लूटे गये मोटर साईकिल सहित घटना में शामिल दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्यभेदन किया गया है। इस कांड में अभियुक्त को पुलिस के द्वारा शेखपुरा जिला के कुसुम्बा ओपी क्षेत्र से गिरफतार किया गया है।
दरअसल छह अगस्त को जब मंजू कुमार अपना दुकान बंद कर रात्रि बरबीघा से अपने घर मोटर साईकिल से जाने के क्रम में कोनन पुल के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मी हथियार एवं चाकू का भय दिखाकर मोबाईल मोटर साईकिल लूट कर फरार हो गया था विरोध करने पर दुकानदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया।इस घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध अस्थावां थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और डीआईओ की टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते इस मामले का सफल उदभेदन कर लिया है। उक्त बातों की जानकारी सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नोमानी ने प्रेस वार्ता के दौरान दिया।