बिहार

गाड़ियो के आवागवन में उठानी पर रही है परेशानियां!

अररिया(चंदन कुमार): बथनाहा अररिया एक तरफ स्वच्छता मिशन की गाड़ी दौड़ रही है तो वहीं स्वच्छ व सुंदर शहर का नारा बुलंद हो रहा है पर धरातल पर दोनों की रफ्तार धीमी दिख रही है। फॉरबिसगंज प्रखंड के बथनाहा पंचायत के बथनाहा चौक से बीरपुर ‘ भीमनगर ‘ जाने वाली मुख्य मार्ग में 1 सप्ताह से रोड पे बारिश के पानी का निकास नहीं होने के कारण आम जन और गाड़ियो के आवागवन में उठानी पर रही है परेशानिया । दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक इससे जहां परेशान हैं। आस-पास के लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। पानी लगे होने के कारण आए दिन दुर्घटना भी होने की संभावना है। कई गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन सरकार व अधिकारियो की ओर से इसकी पानी निकाय के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस खराब मार्ग को लेकर सबसे अधिक नाराजगी स्थानीय ग्रामीण की है। कई ने तो स्कूल में भी इसकी शिकायत कर रखी है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया : डॉ जे पी सिंह

लालपुर में भीषण अग्निकांड, सौ घर जलकर राख

नेशनल चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए बिहार मॉडर्न पेंटाथॉलन की चयनित टीम रवाना