बिहार

संपतचक में नगर परिषद ने पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

फुलवारी शरीफ, अजित नगर परिषद संपतचक ने बृहस्पतिवार को पौधा रोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. नगर परिषद क्षेत्र में अगले 3 वर्ष में 5 लाख पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम के आयोजन में नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनूपा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद संपतचक के अध्यक्ष अमित कुमार ने किया.प्रख्यात पर्यावरण विद् एवं शिक्षाविद संपतचक बैरिया के प्रेमलोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरुदेव प्रेम जी के संयोजक के रूप मे मौजूद रहे.इस कार्यक्रम के तहत पटना मेडिकल कॉलेज पटना के नब्बे मेडिकल छात्रों ने नगर परिषद सम्यतचक के वार्ड संख्या 17,18, एवं 19 के कुल 270 परिवारों को अडॉप्ट किया ताकि इन परिवारों को उच्च स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया जा सके. इसके आलावा परिवार एवं मोहल्ला में होने वालों वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्या बीमारियों का निदान किया जा सके तथा इन परिवारों को जागरूक किया जा सके. इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमे इन 270 परिवारों ने भाग लिया.मेडिकल छात्रों के मार्ग दर्शन हेतु कुल 17 सीनियर डॉक्टर भी उपस्थित थे.

डॉ विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, पटना मेडिकल कॉलेज, पटना एवं अमित कुमार, मुख्य पार्षद, नगर परिषद सम्पतचक द्वारा दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.सभी लोगों के साथ नगर परिषद के मुख्य पार्षद अमित कुमार, उप मुख्य पार्षद निशा कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ राज उर्फ बंटू, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुधीर कुमार,वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद राकेश कुमार शायद कल 24 वार्ड पार्षद मौजूद रहे. समारोह में आए सभी लोगों एवं अतिथियों को पौधा वितरण किया गया . साथ में सैकड़ो विभिन्न तरह के पौधों का रोपन भी किया गया.

Advertisements
Ad 2

नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा संपतचक के सभी नागरिकों को स्वच्छता के साथ बेहतर स्वास्थ्य एवं बेहतर पर्यावरणीय परिवेश उपलब्ध कराने के लिए पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.नगर परिषद सम्पतचक में अगले तीन वर्षों मे पांच लाख पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.इस कार्यक्रम में आये हुए सभी परिवारों को एक-एक पौधा का वितरण किया गया. वन विभाग द्वारा कुल 500 पौधा – जामुन आँवला, कटहल, महोगनी, पीपल एवं अर्जुन पौधा उपलब्ध कराया गया था.
पर्यावरण विद् शिक्षाविद गुरुदेव प्रेम जी ने कहा कि नगर परिषद सम्पतचक के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य एवं बेहतर पयर्यावरण के वातावरण को उपलब्ध कराने के लिए उनका पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह पौधारोपण कार्ड लगातार चलाते रहे हैं.

इस कार्यक्रम में प्रो० डाक्टर अजय कृष्णा विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसीन, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल,डा रामायण प्रसाद, चेयर मैन, ए० आई०पी०एस०ए०, डॉ सी०बी० सिंह निदेशक, नॉलेज ग्राम स्कूल, सुषमा साहू, पूर्व सदस्या, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी भाग लिया.

Related posts

आयुक्त ने डीएम व एसएसपी के साथ नासरीगंज से गायघाट तक छठ घाटों का किया निरीक्षण

जदयू को दारू और शराब के संबंध में सच्चाई स्वीकार करना चाहिए और मोदी जी के जदयू के संबंध में दिए गए बयान को देखना चाहिए : एजाज अहमद

बाइक सवार अपराधियों ने फुलवारी शरीफ में नालंदा बिस्कुट कंपनी के मोड़ के पास द्वारका अपार्टमेंट में रहने वाले अमित कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी