बिहार

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग रहेगा मुस्तैद

अररिया, रंजीत ठाकुर प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी यानी बुधवार को अररिया पहुंचेंगे। प्रस्तावित यात्रा को जहां प्रशासनिक महकमा मुस्तैद है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की यात्रा की सफलता व इस दौरान किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिये पूरी तरह अलर्ट रहेगा। विभाग द्वारा इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारियां की गयी है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित 10 स्थानों पर विशेष मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मेडिकल टीम में विशेष चिकित्सक, अनुभवी स्वास्थ्य कर्मी आधुनिक सुविधाओं से लैश एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे।

यात्रा को लेकर हर स्तर पर की गयी जरूरी तैयारियां

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि हांसा पंचायत स्थित हेली पैड के लिये कारकेड हेतु चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ हांसा तालाब के पास स्थित ग्रेविटी प्वाइंट स्कूल पर बेस अस्पताल,छतियौना प्राथमिक विद्यालय रेही टोला में स्थित बेस अस्पताल, हांसा प्लस टू हाई स्कूल हांसा, सुंदरीधाम स्थित हेलीपैड के लिये कारकेड चिकित्सा व्यवस्था, मंदिर परिसर में प्रशासनिक स्तर से तैयार सेफ हाउस में बेस अस्पताल, अररिया कॉलेज स्थित हेलीपैड के लिये कारकेड चिकित्सा दल, हाई स्कूल बैरगाछी स्थित सैफ हाउस में बेस अस्पताल, सर्किट हाउस अररिय, समाहरणालय परिसर पर विशेष चिकित्सा दल तैनात किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।

Advertisements
Ad 1

उन्होंने बताया कि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिये जाने वाले पेयजल व खाद्य पदार्थ की जांच के लिये विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किये गये हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयार बेस कैंप, कारकेड व विशेष चिकित्सा शिविरों में आवश्यक औषधियों व अन्य जरूरी सामग्रियों की उपपलब्धता के अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिये प्रखंडवार विभागीय अधिकारारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसमें अररिया में जहां मूल्यांकन व पर्यवेक्षण का जिम्मा जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार को सौंपा गया है। वहीं रानीगंज में जिला योजना समन्वयक राकेश कुमार, कुर्साकांटा में यह जिम्मेदारी जिला सामुदायिक समन्वयक सौरव कुमार झा को सौंपे जाने की जानकारी उन्होंने दी।

कर्मियों को दिये गये हैं जरूरी निर्देश, अलर्ट रहेगा विभाग

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के आगमन पर विभाग पूरी तरह अलर्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक व कर्मियों को आवश्यक चिकित्सकीय उउपकरण व उपस्कर के साथ अपने ड्रेस कोड के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: