अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नवाबगंज में मंगलवार को कड़कड़ाती ठंड व घने कोहरे के बीच भी बच्चों की उपस्थिति में काफी इजाफा देखा गया है। खासकर विद्यालय में लड़कियों की संख्या अधिक देखी गई है। यह सब नए एच एम संजय कुमार साहा के पदस्थापना के बाद से देखा जा रहा है। सभी कार्यरत शिक्षक ससमय विद्यालय तो पहुंच ही रहे हैं, साथ ही छात्र-छात्राएं भी समय से पूर्व पहुंचने में जरा भी कोताही नहीं बरत रहे हैं। स्कूली छात्र-छात्राएं से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब से नए प्रधानाध्यापक का विद्यालय में योगदान हुआ है तब से सभी विषयों की रूटिंग के अनुसार पढ़ाई होती है। इसलिए हम लोग समय से विद्यालय पहुंचकर पठन-पाठन का कार्य करते हैं।
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक संजय कुमार साहा-
इस बाबत प्रधानाध्यापक श्री साहा ने बताया कि मेरे योगदान के बाद से ही बच्चों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है तथा समय पर सभी शिक्षक उपस्थित रहते हैं। रूटिंग के अनुसार क्लास चलाई जाती है। बच्चों के पढ़ाई के प्रति गुणवत्ता का ज्यादा ख्याल रखा जाता है। बच्चों के एमडीएम भी मीनू के अनुसार स्वादिष्ट खिलाया जाता है। जिस कारण अधिक से अधिक बच्चे ससमय विद्यालय पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस की तैयारी चल रही है। बच्चों में काफी उत्साह है नया कुछ कर दिखाने का हौसला है।