बिहार

सूफ़ी महोत्सव का हुआ आयोजन

मनेर(न्यूज क्राइम 24): पूर्वोत्तर एशिया के महान सूफी संत हजरत मखदूम कमाल अहमद याहिया मनेरी
एवं हज़रत मखदूम शाह दौलत मनेरी के दरगाह शरीफ के पनाहगार में रविवार को सोहबत मेला का आयोजन हुआ। इस मौके पर सूफी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सूफी महोत्सव में स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के सूफी गायक अपना कलाम
प्रस्तुत किये।

सूफी महोत्सव पर आयोजित सूफी संगीतमय कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज़ आलम, स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र, खानकाह मनेर शरीफ के गद्दीनशीन सैयद शाह तारिक़ एनयतुल्लाह फिरदौसी, जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहीं, पटना जिला के सभी सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायकगण, विधान पार्षद गण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस महोत्सव में अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Advertisements
Ad 2

सूफी महोत्सव को यादगार बनाने को लेकर पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह तथा दानापुर एसडीओ प्रदीप सिंह, सहायक आरक्षी अधीक्षक अभिनव धीमान ने जिले के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं गण्यमान्य लोगों से कार्यक्रम में स्वागत किये। महोत्सव के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर डीएम, एसडीओ एवं एएसपी दानापुर द्वारा महोत्सव में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: