झारखण्ड

श्री श्याम निशान शोभा पद यात्रा निकाली गई

धनबाद(न्यूज क्राइम 24): श्री श्याम सेवा समिति सिंदरी द्वारा गौशाला के दुर्गा मंदिर के प्रांगण से दशम श्री श्याम निशान शोभा पद यात्रा निकाली गई, जिसमे मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का मनमोहक दरबार जिसकी सजावट श्री श्याम समिति के सदस्यों द्वारा की गई थी,हाथो में निशान ले चलो निशान झरिया धाम ले चलो, ये निशान है खाटू वाले का.भजनों पर हाथो में रंगीले श्याम निशान लिए नाचते थिरकते भक्तजन झरियाधाम श्याम मंदिर पहुंच बाबा के चरणों में निशान अर्पित किए.

सभी धार्मिक अनुष्ठान पुजारी रामचंद्र जी ने पूरे कराए.कांड्रा चासनाला मोहनबाजार, पथारडीह दिगवाडीह भागा, इंद्राचोक,अन्य जगहों पर सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा श्याम भक्तों का भव्य स्वागत एवम जल पान प्रसाद की समुचित व्यवस्था की थी.

Advertisements
Ad 2

प्रशासन भी पूरे रास्ते श्याम भक्तों की सेवा के लिए तत्पर था।पहला निशान प्रकाश अग्रवाल पत्नी सीमा अग्रवाल ने उठाया.आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति के रामनिवास अग्रवाल सुभाष गोयल,राजेश अग्रवाल अशोक अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,l मुकेश अग्रवाल,प्रदीप कारीवाला रमेश शर्मा,राजेश गोयल,मनोज अग्रवाल,अशोक गोयल,करण चौहान,पवन अग्रवाल मेघराज गुप्ता,प्रकाश अग्रवाल,प्रमोद करीवाला,आतिश गर्ग,बल्ला भाई,शैलेश गोयल अभिषेक शर्मा अन्य महिलाओ में सीमा अग्रवाल,बिमला देवी,रेशमी अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,मंजू देवी,पिंकी अग्रवाल,किरण देवी इद्यादीअन्य सदस्य जुटे हुए थे।

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री