बिहार

सरकारी मापदंड के विपरीत हो रहा है सड़क मरम्मत कार्य

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत नवाबगंज के वार्ड संख्या-07 कोशिकापुर स्थित नेपाल सीमा से सीमा सड़क तक आने वाले सड़क के जर्जर स्थिति के संबंध में कई बार प्रमुखता से खबर छापने के बाद अब मरम्मत कार्य बरसों बाद प्रारंभ तो किया गया, परंतु सरकारी मापदंडों के विपरीत संवेदक के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

बताते चलें कि कार्य प्रारंभ हुआ लगभग एक सप्ताह हो चुका है। लेकिन कार्यस्थल पर अब तक कार्य से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे यह पता लग सके कि इस संवेदक के द्वारा कितने राशि का किस तरह के कार्य करवाया जा है। खबर संकलन के दौरान देखा गया कि मजदूरों के द्वारा गिट्टी में मिट्टी मिलाकर सड़क पर गड्ढे को भरा जा रहा था। जब मजदूरों से पूछा गया कि संवेदक कहां है, तो मजदूरों ने बताया संवेदक यहां नहीं आते हैं हम लोगों से मुंशी काम करवा रहे हैं। वहीं यह भी देखने को मिला कि बिना पानी, पानी टैंक रोड पर दौड़ रही थी। तो वहीं रोड रोलर ड्राइवर कैमरा देख रोलर को सड़क पर दौड़ाने लगा। कब होगा सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रष्टाचार समाप्त, क्या करेंगे क्षेत्र के जनता।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम