पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) 9 अक्टूबर पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आज अरोड़ा हाउस स्थित श्री शांति भवन में हुई जिसमें विधान सभा चुनाव में भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी को विजयश्री का सेहरा पहनाने का संकल्प लिया।

6 नवंबर को पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के विविध आयामों पर हुई चर्चा में जीत के प्रति अति उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने एनडीए को रिकार्ड मतों से जितने का संकल्प किया। मतों का रिकार्ड भूतों न भविष्यति वाला होगा। बैठक में उपस्थित हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कार्यकर्ताओं के उत्साह से अति प्रसन्न होते हुए कहा कि एनडीए का मुख्य ध्येय क्षेत्र का विकास है और उनकी प्रचंड जीत का आधार भी यही होगा।
अपने उद्बोधन में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा उनकी हर जीत कार्यकर्ताओं की जीत होती है। देव तुल्य कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जो तन मन से संगठन की जड़ को सींचते हुए प्रत्याशी को जिताते हैं।बैठक को आईटी कोषांग के रोहित उपाध्याय ने अपने कोषांग का मंत्र दिया इस अवसर पर आईटी सेल के प्रभारी रवि बतान जी, पार्टी के जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता, नितिन अभिषेक, अभिषेक चंद्रवंशी, दिनेश पटेल, किरन शंकर, सुरेश सिंह पटेल, विनय केशरी, कांति केशरी, सभी जिला पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
